-
एक पंसारी रु 18 प्रति दर्जन पर 10 दर्जन अंडे थोक बाजार से खरीदता है। इनमे 10 अंडे टूटे पाए जाते है और उन्हें फेकना पड़ता है। यदि वह परिवहन पर रु 24 खर्च करता है , तो उसे प्रति अंडा किस कीमत पर बेचना चाहिए जिससे उसे 10% का लाभ हो ?
-
- रु 2.04
- रु 2.25
- रु 2.40
- रु 2.50
सही विकल्प: A
अंडो का कुल क्रय मूल्य ( परिवहन खर्च सहित ) = 10 x 18 + 24 = 180 + 24 = रु 204
10% लाभ प्राप्त करने के लिए , विक्रय मूल्य = 204 का 110% = 204 x 110/100 = 204 x 1.1 = रु 224.40
∴ 10 अंडे टूट जाने के बाद बचे अण्डों की संख्या 110 है।
∴ प्रति अंडे की बिक्री कीमत = विक्रय मूल्य /बिके कुल अंडो की संख्या
= 224.40/110 = रु 2.04
अतः प्रति अंडे की बिक्री कीमत = रु 2.04 होगी।