-
एक परीक्षा में किसी परीक्षार्थी ने केवल 8 प्रश्नों को हल करने का प्रयत्न किया और प्रत्येक प्रश्न में 50% अंक प्राप्त किए। यदि उसने उस परीक्षा में कुल 40% अंक प्राप्त किए और परीक्षा के सभी प्रश्नों के अंक बराबर थे , तब उस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न थे ?
-
- 8
- 10
- 15
- 16
सही विकल्प: B
माना प्रत्येक प्रश्न के लिए अंक = A
दिया है , परीक्षा में परीक्षार्थी ने केवल 8 प्रश्न हल किए और A/2 अंक प्राप्त किए।
तब , परीक्षार्थी द्वारा प्राप्त किए गए कुल अंक = 8 ( A/2 ) = 4A
चूँकि परीक्षा में परीक्षार्थी 40% अंक प्राप्त करता है।
कुल अंक का 40% = 4A
⇒ कुल अंक = ( 4A/40 ) x 100 = 10A
∴ परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या = 10A/A = 10