मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. मैथ्यू को जीव विज्ञान में 42 , रसायन में 51, गणित में 58, भौतिकी में 35 और अंग्रेजी में 48 अंक मिले हैं। प्रत्येक विषय में किसी छात्र को अधिकतम 60 अंक मिल सकते हैं। इस परीक्षा में मैथ्यू को कुल कितने प्रतिशत अंक मिले हैं ?
    1. 76%
    2. 82%
    3. 68%
    4. 78%
    5. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: D

मैथ्यू को सभी विषयों में प्राप्त कुल अंक = ( 42 + 51 + 58 + 35 + 48 ) = 234
चूँकि किसी भी विषय में अधिकतम अंक 60 हैं।
∴ पूर्णांक = 60 x 5 = 300
अतः मैथ्यू के प्रतिशत अंक = ( कुल प्राप्त अंक/पूर्णांक ) x 100 %
= ( 234/300 ) x 100 % = 78%



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.