मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » संख्या पद्धति » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. नीचे दिए गए गुणा के प्रश्न के हल में 'a ' एक अंक है
     
    a2
    x 7a
    ---------------
    6396
    ---------------

    'a ' का मान है
    1. 3
    2. 8
    3. 6
    4. 4
सही विकल्प: B

क्योंकि गुणनफल का इकाई अंक 6 है, इसलिए a मान 3 या 8 हो सकता है। a के स्थान पर 8 रखने से हमें सही गुणनफल प्राप्त होता है अर्थात्


82
x78
---------------
656
574 x
---------------
6396

जबकि a के स्थान पर 3 रखने पर सही गुणनफल प्राप्त नहीं होता है ।
∴ a का मान 8 होगा !
[ऐसे प्रश्नों को विकल्प की सहायता से हल करते हैं। ]



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.