संख्या श्रेणी


प्रतियोगी गणित

Direction: निम्नलिखित संख्या श्रेणियों में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. 1.21, 1.44, 1.69, 1.96, 2.25, 2.56, ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग दिए हुए है
    जैसे - ( 1.1, 1.2, 1.3, 1.4, 1.5, 1.6, 1.7 )

    सही विकल्प: E

    अतः इस श्रेणी में कुछ प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग दिए हुए है
    जैसे - ( 1.1, 1.2, 1.3, 1.4, 1.5, 1.6, 1.7 ) लेकिन चूँकि 1.7 का वर्ग 2.89 होता है |
    1.12 = 1.21,
    1.22 = 1.44,
    1.312 = 1.69, ................आदि |


  1. 7, 4, 5, 9, ?, 52.5, 160.5











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    7x + 0.5 = 4,
    4x + 1 = 5,
    5x + 1.5 = 9,
    अतः 9x +2 = ?
    ∴ ? = 20
    20x + 2.5 = 52.5,
    52.5x + 3 = 160.5
    ...............................
    ...............................

    सही विकल्प: D

    7x + 0.5 = 4, (∴ जहाँ x = 1/2, 1, 3/2, 2, 5/2 ,3 रखने पर )
    4x + 1 = 5,
    5x + 1.5 = 9,
    अतः 9x +2 = ?
    ∴ ? =20
    20x + 2.5 = 52.5,
    52.5x + 3 = 160.5



  1. 289, 361, 529, 841, 961,?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    चूँकि दी गयी श्रेढ़ी का पैटर्न 172, 192 , 232, 292, ..............है |( अभाज्य संख्याओं का वर्ग )

    सही विकल्प: D

    चूँकि दी गयी श्रेढ़ी का पैटर्न 172, 192 , 232, 292, ..............है |( अभाज्य संख्याओं का वर्ग )
    ∴ लुप्त पद = 372 = 1369


  1. 16, 18, 28, 54, ? , 186











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    अतः इस श्रेणी में प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके उनमे 1 जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    16 + 12 + 1 = 18,
    18 + 32 + 1 = 28,
    28 + 52 + 1 = 54,
    54 + 72 + 1 = ?
    ...........................................................
    .............................................................
    ...........................................................

    सही विकल्प: B

    अतः इस श्रेणी में प्राकृतिक संख्यायों के वर्ग करके उनमे 1 जोड़ने पर श्रेणी पद प्राप्त हो रहे है ।
    16 + 12 + 1 = 18,
    18 + 32 + 1 = 28,
    28 + 52 + 1 = 54,
    54 + 72 + 1 = ?
    ∴ ? = 104
    अतः 104 + 92 + 1 = 186



  1. 19, 20, 16, 25, 9, ?











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    19 + 12 = 20,
    20 - 22 = 16,
    16 + 32 = 25,
    ..................
    ...................
    ...................
    ...................

    सही विकल्प: C

    19 + 12 = 20,
    20 - 22 = 16,
    16 + 32 = 25,
    25 - 42 = 9,
    अतः 9 + 52 = ?
    ∴ ? = 34