बट्टा
- यदि 20% की छूट से विक्रय पर किसी वस्तु की लागत रु 596 है , तो उसकी मूल कीमत कितनी थी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना वस्तु की मूल कीमत = रु P
20% छूट पर , वस्तु की लागत = रु 596
P - P x 20% = 596सही विकल्प: C
माना वस्तु की मूल कीमत = 100%
20% छूट पर , वस्तु की लागत = रु 596
⇒ ( 100 - 20 )% = 80% = 596
⇒ 1% = 596/80
⇒ 100% = ( 596/80 ) x 100 = 5960/8 = रु 745
∴ वस्तु की मूल कीमत = रु 745
2nd method
माना वस्तु की मूल कीमत = रु P
20% छूट पर , वस्तु की लागत = रु 596
P - P x 20% = 596
⇒ P - P x 20/100 = 596
⇒ P - P x 1/5 = 596
⇒ ( 5P - P )/5 = 596
⇒ ( 4P/5 ) = 596
⇒ P = 596 x 5/4
⇒ P = 149 x 5
⇒ P = 745
∴ वस्तु की मूल कीमत = रु 745
- वस्तुओं का क्रय मूल्य इस प्रकार अंकित किया जाता है कि लाभ 25% हो। कुछ छूट देने के बाद लाभ घटकर 121/2% हो जाता है। छूट प्रतिशतता कितनी है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना वस्तु का लागत मूल्य = रु 100
वस्तु का अंकित मूल्य = रु 125
∴ प्रतिशत छूट = ( छूट /अंकित मूल्य ) x 100 %सही विकल्प: C
माना वस्तु का लागत मूल्य = रु 100
वस्तु का अंकित मूल्य = रु 125
121/2% लाभ हेतु वस्तु का विक्रय मूल्य = ( 100 + 12.5 ) = 112.5
छूट = अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य = 125 - 112.5 = 12.5
∴ प्रतिशत छूट = ( छूट /अंकित मूल्य ) x 100 %
= ( 12.5/125 ) x 100 % = 10%
अतः प्रतिशत छूट = 10% होगी ।
- यदि किसी व्यक्ति ने किसी उत्पाद की कीमत लागत मूल्य से 25% अधिक अंकित की हो , लेकिन उस पर 10% की छूट दी हो , तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
∴ लाभ /हानि प्रतिशत = ( a - b - ab/100 )% ( फार्मूला से )
सही विकल्प: B
यहाँ , a = 25% , b = 10%
∴ लाभ /हानि प्रतिशत = ( a - b - ab/100 )% ( फार्मूला से )
= [ 25 - 10 - ( 25 x 10 )/100 ]% = [ 15 - 250/100 ]% = [ 15 - 2.5 ]% = 12.5% (लाभ )
अतः लाभ प्रतिशत = 12.5% होगा ।
- एक दूकानदार को एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद 17% लाभ होता है। यदि उस वस्तु को छूट दिए बिना अंकित मूल्य पर बेचा जाता है , तो लाभ प्रतिशतता ज्ञात करें।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना वस्तु का क्रय मूल्य CP = रु 100
तब , वस्तु का विक्रय मूल्य SP = ( 100 + 17 ) = रु 117
∴ अंकित मूल्य पर बेचने पर लाभ प्रतिशत = ( लाभ/क्रय मूल्य ) x 100 %सही विकल्प: C
माना वस्तु का क्रय मूल्य CP = रु 100
तब , वस्तु का विक्रय मूल्य SP = ( 100 + 17 ) = रु 117
वस्तु का अंकित मूल्य MP = ( 117/90 ) x 100 = 13 x 10 = रु 130
लाभ = MP - CP = 130 - 100 = 30
∴ अंकित मूल्य पर बेचने पर लाभ प्रतिशत = ( लाभ/क्रय मूल्य ) x 100 %
= ( 30/100 ) x 100 % = 30%
- 10% और 20% के क्रमिक बट्टो के समतुल्य एक अकेला बट्टा निम्न है
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
माना अंकित मूल्य = रु P
यहाँ , x = 10% , y = 20%
∴ ( समतुल्य ) एकल बट्टा = ( x + y - xy/100 ) % ( फार्मूला से )सही विकल्प: C
माना अंकित मूल्य = रु P
तब ,10% और 20% के क्रमिक बट्टो के बाद , विक्रय मूल्य = P × ( 90/100 ) x ( 80/100 ) = P × ( 9/10 ) x ( 4/5 ) = 36P/50
छूट = अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य = P - ( 36P/50 ) = ( 50P - 36P )/50 = 14P/50 = 7P/25
∴ प्रतिशत छूट = ( छूट/अंकित मूल्य ) x 100 % = [ ( 7P/25 )/P ] x 100 % = 7 x 4 = 28%
वैकल्पिक विधि
यहाँ , x = 10% , y = 20%
( समतुल्य ) एकल बट्टा = ( x + y - xy/100 ) % ( फार्मूला से )
= ( 10 + 20 - 200/100 ) %
= ( 30 - 2 )% = 28%
अतः एकल बट्टा = 28% होगा ।