साधारण एवं दशमलव भिन्न


साधारण एवं दशमलव भिन्न

प्रतियोगी गणित

Direction: दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिन्ह ( ? ) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. एक कक्षा में 18 लड़के बहुत लम्बे है । यदि ये लड़के , लड़को की कुल संख्या के तीन -चौथाई है और लड़को की संख्या कक्षा के छात्रो की कुल संख्या की दो - तिहाई है , तो कक्षा में लडकियों की संख्या क्या है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    माना लड़को की संख्या = P
    तब प्रश्नानुसार , 3P/4 = 18

    सही विकल्प: B

    माना लड़को की संख्या = P
    तब प्रश्नानुसार , 3P/4 = 18
    ⇒ P = 24
    ∵ छात्रों की कुल संख्या = 24 × 3/2 = 36
    ∴ लडकियों की संख्या = 36 - 24 = 12
    अतः कक्षा में लडकियों की कुल संख्या 12 होगी ।


  1. एक कार्यालय में 108 मेजें और 132 कुर्सियां है । उनमे यदि 1/6 मेजें और 1/4 कुर्सियां टूट जाएं , तो उस कार्यालय में प्रत्येक को मेज और एक कुर्सी की आवश्यकतानुसार , कितने लोग कार्य कर सकते है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दिया है , टूटी हुयी कुल मेजें = 1/6 ,
    टूटी हुयी कुल कुर्सियां = 1/4
    सुरक्षित मेज = (1 - 1/6 ) × 108 = 5/6 × 108
    = 90
    सुरक्षित कुर्सियां = 3/4 × 132 = 99 ,
    कुल सुरक्षित जोड़े = 90

    सही विकल्प: B

    दिया है , टूटी हुयी कुल मेजें = 1/6 ,
    टूटी हुयी कुल कुर्सियां = 1/4
    सुरक्षित मेज = (1 - 1/6 ) × 108 = 5/6 × 108
    = 90
    सुरक्षित कुर्सियां = 3/4 × 132 = 99 ,
    कुल सुरक्षित जोड़े = 90
    अतः केवल 90 लोग ही उस कार्यालय में लोग कार्य कर सकते है |



  1. एक व्यक्ति ने अपनी संपत्ति का 1/4 भाग अपनी पुत्री को दिया , 1/2 भाग अपने पुत्रो को दिया और 1/5 भाग दान कर दिया । तदानुसार , उसने कुल कितना भाग दे दिया ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दिया गया कुल भाग = 1/4 + 1/2 + 1/5 ( हरो 4, 2, 5 का ल .स .प . लेने पर )
    = ( 5 + 10 + 4 )/20 = 19/20








    सही विकल्प: B

    दिया गया कुल भाग = 1/4 + 1/2 + 1/5 ( हरो 4, 2, 5 का ल .स .प . लेने पर )
    = ( 5 + 10 + 4 )/20 = 19/20

    अतः व्यक्ति ने अपनी संपत्ति का कुल 19/20 भाग दे दिया |