मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण एवं दशमलव भिन्न » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

Direction: दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिन्ह ( ? ) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. एक कार्यालय में 108 मेजें और 132 कुर्सियां है । उनमे यदि 1/6 मेजें और 1/4 कुर्सियां टूट जाएं , तो उस कार्यालय में प्रत्येक को मेज और एक कुर्सी की आवश्यकतानुसार , कितने लोग कार्य कर सकते है ?
    1. 86
    2. 90
    3. 92
    4. 99
सही विकल्प: B

दिया है , टूटी हुयी कुल मेजें = 1/6 ,
टूटी हुयी कुल कुर्सियां = 1/4
सुरक्षित मेज = (1 - 1/6 ) × 108 = 5/6 × 108
= 90
सुरक्षित कुर्सियां = 3/4 × 132 = 99 ,
कुल सुरक्षित जोड़े = 90
अतः केवल 90 लोग ही उस कार्यालय में लोग कार्य कर सकते है |



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.