वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना
Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
वस्तु का आयतन निकलने में ' लम्बाई , चौड़ाई और ऊँचाई ' का गुणा किया जाता है न की ' मोटाई ' का अतः शुद्ध वाक्य होगा- किसी वस्तु का आयतन निकलने के लिए उसकी लम्बाई , चौड़ाई और ऊँचाई ' का आपस में गुणा कर देना चाहिए।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
' विषय का ' शब्द के स्थान पर ' विषय पर ' शब्द का प्रयोग होगा क्योंकि किसी विषय 'पर ' विचार विर्मश किया जाता है न की विषय ' का ' अतः शुद्ध वाक्य होगा - हम सब ने मिलकर इस विषय पर विचार विर्मश किया।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
विकल्प 2 में ' उजागर ' शब्द के स्थान पर ' प्रकट ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा- प्रत्येक देशवासी को विभिन्नता में एकीकरण करने की शक्ति को प्रकट करने वाले तत्वों की पहचान करनी चाहिए।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
चूंकि ' आँसू ' आँखों से ही बहते हैं अतः विकल्प 2 में ' आँखों से बहने वाले ' पदबंध का प्रयोग अनुचित है। शुद्ध वाक्य होगा- ' उसने बहुत प्रयत्न से अपने आँसूाओं को रोका। '
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
समाचार सुनाया जाता है न कि बताया जाता है। अतः शुद्ध वाक्य होगा- समय से घर आकर वह हमें सब समाचार सुना गया।