मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना » प्रश्न

Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।

  1. NA
    1. उसने बहुत प्रयत्न से
    2. अपने आँखों से बहने वाले
    3. आँसू को रोका।
    4. कोई त्रुटि नहीं
सही विकल्प: C

चूंकि ' आँसू ' आँखों से ही बहते हैं अतः विकल्प 2 में ' आँखों से बहने वाले ' पदबंध का प्रयोग अनुचित है। शुद्ध वाक्य होगा- ' उसने बहुत प्रयत्न से अपने आँसूाओं को रोका। '



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.