Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
-
NA
-
- प्रत्येक देशवासी को विभिन्नता में
- एकीकरण करने की शक्ति को उजागर करने वाले
- तत्वों की पहचान करनी चाहिए।
- कोई त्रुटि नहीं
सही विकल्प: B
विकल्प 2 में ' उजागर ' शब्द के स्थान पर ' प्रकट ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा- प्रत्येक देशवासी को विभिन्नता में एकीकरण करने की शक्ति को प्रकट करने वाले तत्वों की पहचान करनी चाहिए।