वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना
Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
चरखा को कातते हैं न की चलते हैं अतः शुद्ध वाक्य होगा- ' गाँधी जी ने नित्य चरखा कातते थे। '
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: E
यहाँ विकल्प 1 और 2 दोनों अशुद्ध हैं विकल्प 1 में ' मेरा एक ' एवं विकल्प 2 में ' मेधावी ' शुद्ध होगा। शुद्ध वाक्य है- एक मेरे छात्र जो बड़ा मेधावी है ने अच्छा नाम कमाया है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
यहाँ ' महापुरुषों ' के स्थान पर ' महापुरुष ' शब्द का प्रयोग उचित होगा। शुद्ध वाक्य होगा- जब पृथ्वी पर पाप और अत्याचार बढ़ते हैं तब ईश्वर किसी- न-किसी महापुरुष के रूप में पृथ्वी पर अवतार लेता है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
यहाँ विकल्प 3 में ' असन्दिग्धापूर्ण ' शब्द के स्थान पर ' निश्चित ' शब्द का प्रयोग शुद्ध होगा। शुद्ध वाक्य होगा- यदि हमें धरती पर अस्तित्व बनाए रखना है, तो पर्यावरण से मित्रता रखनी होगी यह निश्चित सत्य है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
' रविवार ' में ' वार ' शब्द अर्थ 'दिन ' ही है अतः यहाँ दिन शब्द का प्रयोग अनावश्यक है। शुद्ध वाक्य होगा- ' उसने रविवार को तुमसे मिलाने का निश्चय किया है।