वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना
Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
शुद्ध वाक्य है- ' रेखा ने अमित को आवाज लगाकर कहा राहुल का दूध रसोई में गैस के ऊपर रखा है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
यहाँ वाक्य में ' नई ' के स्थान पर ' नये ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा-कई नये साहित्यिक आंदोलन चले, नई प्रवृत्तियों को जन्म मिला और नई-नई प्रतिभाएँ प्रकाश में आई हैं।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
वाक्य में ' बड़े शहरों या कस्बों ' के स्थान पर ' बड़े शहर या कस्बें ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य है - आप देश के किसी भी बड़े बड़े शहर या कस्बें में चले जाएँ चरों तरफ यातायात का तांता लगा दिखाई देगा।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
श्रद्धा के साथ ' रखते हैं ' शब्द का प्रयोग होता है। यहाँ ' श्रद्धा करते हैं ' के स्थान पर ' श्रद्धा रखते हैं ' का प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य है- " कक्षा के सभी लड़के गुरुजी की मन से श्रद्धा रखते हैं। "
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
यहाँ वाक्य में ' वृक्षों पर ' के स्थान पर ' वृक्ष पर ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा- " वृक्ष पर कोयल कूक रही है। "