वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना
Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
वाक्य में ' शोभा ' स्त्रीलिंग शब्द है अतः पदबंध होगा - ' शरीर की शोभा बढ़ जाती है। ' शुद्ध वाक्य होगा - जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा शरीर की शोभा बढ़ जाती है उसी प्रकार अलंकारों से भाषा में लालित्य आ जाता है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
किसी भी नई चीज या परम्परा को ' प्रस्तुत ' किया जाता है न की ' सम्मानित ' शुद्ध वाक्य होगा - नए कवियों ने परम्परा से हटकर कविता को नए धरातल पर प्रस्तुत किया है।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
वाक्य में ' गये ' के स्थान पर ' पहुँचे ' शब्द का प्रयोग उचित अर्थ प्रकट करता है। शुद्ध वाक्य होगा - हम मंदिर के अंदर पहुँचे तो वहाँ बहुत भीड़ थी।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
शब्द ' संध्याकाल ' में ' काल ' शब्द का अर्थ ' समय ' होता है अतः ' संध्याकाल ' या ' संध्या के समय ' में से कोई एक शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा - मैं और मेरा मित्र संध्याकाल उससे मिलाने जायेंगे।
- NA
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
वाक्य में ' शाम सुबह ' के स्थान पर ' सुबह-शाम की ' शब्द का प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा - डॉक्टर के कहने पर मैंने सुबह-शाम की लम्बी सैर पर जाना शुरू कर दिया।