वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना


Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।

  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    वाक्य में ' आपसे ' के स्थान पर ' अपने ' शब्द का प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा- किसी के कहे बिना ही वह अपने आप वहां से चला गया।


  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    चूंकि वाक्य में उद्देश्य कई हैं अतः ' उद्देश्य ' शब्द के स्थान पर ' उद्देश्यों ' शब् आयेगा। शुद्ध वाक्य है- ' इस उपन्यासकार ने सामाजिक कुरीतियों के निवारण, सामाजिक नैतिकता के खोखलेपन, बैद्धिकता तथा यान्त्रिकता में निहित कृत्रिमता यदि उद्देश्यों को लेकर उपन्यासों की रचना की है। '



  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    वेद मंत्रों का उच्चारण ' करना ' होता है न कि ' बोलना ' , अतः शुद्ध शब्द होगा- हवन के दौरान वेद मंत्रों का उच्चारण जोर-जोर से करना चाहिए।


  1. NA











  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: E

    वाक्य में विकल्प 2 में ' सामने ' शब्द नहीं अायेगा एवं विकल्प 3 में ' चिंघाड़ना ' के स्थान पर ' दहाड़ना ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा- ' यह एकदम असम्भव-सा प्रतीत है की शिकार देखकर भी शी दहाड़ना शुरू न करे। '



  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    वाक्य में ' उस पर ' के स्थान पर ' उसको ' शब्द आयेगा। शुद्ध वाक्य होगा- इस बात के लिए उसको दोष देना ठीक नहीं है।