वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना


  1. निम्नांकित में कौन वाक्य सही है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' देशभर ' शब्द के साथ ' तमाम ' 'पुरे ' एवं ' सम्पूर्ण ' शब्द छिपे हुए हैं इसलिए विकल्प 2 सही वाक्य होगा। शुद्ध वाक्य है - ' देश भर में बात फैल गयी। '


  1. निम्न में शुद्ध वाक्य है :









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' फूल ' के साथ ' मुरझाया ' विशेषण एवं ' खिल उठा ' क्रिया का प्रयोग होगा क्योंकि फूल यहाँ पुल्लिंग शब्द है। शुद्ध वाक्य होगा- ' मुरझाया हुआ फूल वर्ष की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा। '



Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।

  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    वाक्य में ' केवल ' शब्द के स्थान पर ' मात्र ' शब्द का प्रयोग होगा क्योंकि ' मात्र ' शब्द से ' एक ' का बोध होता है। शुद्ध वाक्य होगा- ' उन दोनों में मात्र यही अन्तर है। '


  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' हम ' सर्वनाम बहुवचन है अतः इसके साथ ' लोगों ' शब्द कस प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा- ' हम लोगों को उस सैर में जो आनन्द आया वह वर्णनातीत है। '



  1. NA









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' किसी कार्य में देर होती है अतः यहाँ ' लगना ' के स्थान पर ' होना ' शब्द का प्रयोग होगा।शुद्ध वाक्य होगा- ' इस कार्य में देर होना स्वाभाविक था। '