मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. यदि पहली रु 10 प्रति किग्रा कीमत की और दूसरी रु 15प्रति किग्रा कीमत की , दो समान मात्रा वाली प्याज की ढेरियों को एकसाथ मिला दिया जाता है और पूरी ढेरी को रु 15 प्रति किग्रा की दर से बेच दिया जाता है। तब , क्या लाभ/हानि हुई ?
    1. 10% हानि
    2. 10% लाभ
    3. 20% लाभ
    4. 20% हानि
सही विकल्प: C

माना प्याज की प्रत्येक ढेरी K किग्रा है तब ,दोनों ढेरियों का कुल क्रय मूल्य = 10K + 15K = 25K
पूरी ढेरी का विक्रय मूल्य = 15 x ( K + K ) = 15 x 2K = 30K
लाभ = SP - CP = 30K - 25K = 5K
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
= ( 5K/25K ) x 100 % = ( 1/5 ) x 100 % = 20%



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.