मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. एक विक्रेता रु 14 के भाव से 5 नीबू बेचता है जिससे उसे 40% का लाभ होता है। उसने एक दर्जन नींबू कितने में ख़रीदे थे ?
    1. रु 20
    2. रु 21
    3. रु 24
    4. रु 28
सही विकल्प: C

5 नींबूओं का विक्रय मूल्य = रु 14
प्रतिशत लाभ = 40%
∴ 1 नींबू का विक्रय मूल्य = रु 14/5 = रु 2.8
1 नींबू का क्रय मूल्य CP = SP [ 100/( 100 + P% ) ]
= 2.8 [ 100/( 100 + 40 ) ]
= 2.8 [ 100/140 ] = 28/14 = रु 2
∴ एक दर्जन नींबू एक दर्जन नींबू = 2 x 12 = रु 24



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.