मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लाभ और हानि » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. एक कपडा व्यापारी , कपडे को क्रय मूल्य पर बेचता है , परन्तु वह 1 मी के स्थान पर 92 सेमी का स्केल प्रयोग करता है। उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
    1. 816/23 %
    2. 916/23 %
    3. 716/23 %
    4. आंकडे अपर्याप्त हैं
सही विकल्प: A

यहाँ , शुद्ध माप = 1मी = 100 सेमी
तथा अशुद्ध माप = 92 सेमी
व्यापारी द्वारा की गई गलत माप = शुद्ध माप - अशुद्ध माप = 100 - 92 = 8 सेमी
∴ लाभ % = ( व्यापारी द्वारा की गई गलत माप /अशुद्ध माप ) X 100 % = ( 8/92 ) x 100 % = ( 2/23 ) x 100 = 200/23% = 816/23 %
अतः व्यापारी का लाभ प्रतिशत = 816/23 % होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.