-
एक प्रकाशक पुस्तकों की प्रतियों को खुदरा विक्रेता को रु 5 प्रति ( कॉपी )बेचता है , लेकिन 25 प्रतियों को 24 प्रति गिनने की अनुमति देता है। यदि खुदरा व्यापारी प्रत्येक प्रति रु 6 पर बेचता है , तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ प्राप्त होता है ?
-
- 20%
- 24%
- 25%
- 40%
सही विकल्प: C
खुदरा व्यापारी का कुल लागत मूल्य = 24 x 5 = रु 120
खुदरा व्यापारी का विक्रय मूल्य = 25 x 6 = रु 150
लाभ = SP - CP = 150 - 120 = 30
∴ लाभ % = ( लाभ/क्रय मूल्य ) X 100 %
= ( 30/120 ) x 100 % = 100/4 = 25% लाभ