मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. राम अपने वेतन के 14% की बचत करता है , जबकि श्याम 22% की बचत करता है। यदि दोनों समान वेतन पाते हैं और श्याम रु 1540 की बचत करता है , तो राम की बचत कितनी होगी ?
    1. रु 990
    2. रु 980
    3. रु 890
    4. रु 880
सही विकल्प: B

माना राम की बचत = रु P
चूँकि राम और श्याम दोनों समान वेतन पाते है।
तब , 14 : 22 = P : 1540
⇒ P = ( 14 x 1540 )/22 = 7 x 140 = रु 980

वैकल्पिक विधि
दिया है , श्याम की बचत 22% = 1540
श्याम का वेतन 100 % = 1540 x ( 100/22 ) = रु 7000
चूँकि राम और श्याम दोनों समान वेतन पाते है।
∴ राम का वेतन = रु 7000
अतः राम की बचत = 7000 x 14/100 = रु 980 होगी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.