-
एक विधानसभा के चुनाव में एक उम्मीदवार को कुल वैध मतों के 55% मत प्राप्त हुए।उसमे कुल मतों के 2% मत अवैध घोषित कर दिए गए। तदनुसार , यदि कुल मतदाताओं की संख्या 104000 रही हो , तो उस उम्मीदवार के पक्ष में कुल कितने वैध मत पड़े ?
-
- 56506
- 56650
- 56560
- 56056
सही विकल्प: D
अवैध मत % = 2% , वैध मत % = 100 - 2 = 98%
वैध मतों की संख्या = 104000 का 98%
= 104000 x 98/100 = 101920
उम्मीदवार के पक्ष में कुल मत = 101920 x 55/100 = 56056
अतः उम्मीदवार के पक्ष में कुल वैध मतों की संख्या = 56056 होगी।