मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. यदि एक बिल पर दी गई 35% कटौती और उत्तरोत्तर 20% की दो कटौतियों का अंतर रु 22 है , तो बिल की धनराशि क्या थी ?
    1. रु 3200
    2. रु 2200
    3. रु 1800
    4. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: B

माना बिल की धनराशि = रु P
तब पहली कटौती की राशि = P × 35% = P × 35/100 = रु 0.35P
तथा दूसरी कटौती की राशि = P का [ 20 + 20 - { 20 x 20 }/100 ]%
= P × [ 40 - 4 ] % = 36P/100 = 0.36P
अब , दोनों कटौतियों का अंतर = 0.36P - 0.35P = रु 0.01P
प्रश्नानुसार , 0.01P = 22
⇒ P = रु 2200

अतः बिल की धनराशि रु 2200 है |



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.