मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » औसत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. राहुल , मुनीश और सुरेश के औसत अंक 63 है। राहुल के अंक अजय से 15 कम और मुनीश से 10 अधिक हैं। यदि अजय को राहुल , मुनीश और सुरेश के औसत अंकों से 30 अंक अधिक मिलें , तो मुनीश और सुरेश के अंकों का योग कितना है ?
    1. 120
    2. 111
    3. 117
    4. निर्धारित नहीं किया जा सकता
    5. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: B

[ राहुल ( R ) + मुनीश ( M ) + सुरेश ( S ) ] / 3 = 63
∴ R + M + S = 3 x 63 = 189 ........( 1 )
प्रश्नानुसार , R = अजय ( A ) - 15 ...... ( 2 )
R = M + 10 ................( 3 )
तथा A = ( R + M + S )/3 + 30
⇒ A = 63 + 30 ⇒ A = 93 ........( 4 ) समी. (1) से
समी. ( 2 ) व ( 4 )से ,
R = 93 - 15 = 78
∴ M + S = 189 - 78 = 111

अतः मुनीश और सुरेश के अंकों का योग 111 होगा |



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.