मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » औसत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. 65 विद्यार्थियों की किसी कक्षा की परीक्षा में औसत अंक 25 है। यदि उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के औसत अंक 27 तथा अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के औसत अंक 14 हैं , तो उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
    1. 55
    2. 45
    3. 60
    4. 25
सही विकल्प: A

माना उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या = x
तथा अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या = ( 65 - x )
दिया है , 65 विद्यार्थियों की परीक्षा में औसत अंक = 25
विद्यार्थियों की परीक्षा में कुल अंक = 65 x 25 = 1625
∴ उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के औसत = 27
उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के कुल अंक = 27x
तथा अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के औसत अंक = 14
∴ अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के कुल अंक = 14 × ( 65 - x)
प्रश्नानुसार , उत्तीर्ण तथा अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के कुल अंक = 65 विद्यार्थियों के कुल अंक
⇒ 27x + ( 65 - x ) × 14 = 1625
⇒ 27x + 910 - 14x = 1625
⇒ 13x = 1625 - 910 = 715
⇒ x = 715/13 = 55
अतः उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या = 55 होगी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.