मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक » प्रश्न

लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्तक

प्रतियोगी गणित

  1. दो संख्याओं का ल. स. तथा म.स. क्रमशः 2352 तथा 98 है ! संख्याओं का योग क्या हो सकता है ?
    1. 1372
    2. 1398
    3. 1426
    4. 1484
सही विकल्प: A

दिया है कि दो संख्याओं का म.स. 98 है । इसका तात्पर्य यह है की दोनों संख्यायें 98 की गुणक है । अर्थात म.स. ,किन्ही दो या दो से अधिक दी गयी संख्याओं का उभयनिष्ट पद होता है । अतः इससे स्पष्ट है कि इन दोनों संख्याओं का योग भी 98 का गुणक होना चाहिए । दिए गए चारों विकल्पों में से केवल विकल्प ( a ) इस स्थिति को संतुष्ट करता है |
अतः विकल्प ( a ) सत्य है ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.