मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » संख्या पद्धति » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. यदि 5 क्रमिक पूर्णांकों का योग S हो, तो उनमें सबसे बड़ा पूर्णांक S से किस रूप में सम्बन्धित होगा ?
    1. (S - 10) / 5
    2. (S + 4 )/ 4
    3. (S + 5 )/ 4
    4. (S + 10) / 5
सही विकल्प: D

माना पाँच क्रमिक पूर्णांक a, a + 1, a + 2, a + 3, तथा a + 4, है।
∴ S = a + a + 1 + a + 2 + a + 3 + a + 4 = 5a + 10
⇒ S = 5(a + 2)
⇒ (a + 2) = S ÷ 5 = तीसरा पूर्णांक
अतः पाँचवाँ पूर्णांक = a + 4 = (a + 2) + 2 = S / 5 + 2
= (S + 10) / 5



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.