हिंदी व्याकरण


  1. निम्न में संयुक्त -व्यंजन कौन -से हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    हिन्दी वर्णमाला में दो वर्णों के मेल से 4 संयुक्त व्यंजन बने है ,जो निम्न हैं -(क्+ष )=क्ष ,(त्+र )=त्र , (ज्+ञ)=ज्ञ। य ,र ,ल ,व अंतस्थ व्यंजन हैं।

    सही विकल्प: C

    हिन्दी वर्णमाला में दो वर्णों के मेल से 4 संयुक्त व्यंजन बने है ,जो निम्न हैं -(क्+ष )=क्ष ,(त्+र )=त्र , (ज्+ञ)=ज्ञ। य ,र ,ल ,व अंतस्थ व्यंजन हैं।


  1. किसी वर्ग के प्रथम अक्षर से परे यदि कोई अनुनासिक वर्ण हो तो प्रथम वर्ण के स्थान पर उसका वर्ग का कौन -सा वर्ण हो जाता है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    जिन स्वरों के उच्चारण में नाक से हवा निकलती है। निरनुनासिक स्वर वे होते हैं जिनके उच्चारण में मुँह से हवा निकलती है , जैसे -अ ,आ ,इ। किसी वर्ग के प्रथम अक्षर से परे यदि कोई अनुनासिक वर्ण हो तो प्रथम वर्ण के स्थान पर उस वर्ग का अनुनासिक वर्ण ( अं ,आँ ,ईं )हो जाता है।

    सही विकल्प: B

    जिन स्वरों के उच्चारण में नाक से हवा निकलती है। निरनुनासिक स्वर वे होते हैं जिनके उच्चारण में मुँह से हवा निकलती है , जैसे -अ ,आ ,इ। किसी वर्ग के प्रथम अक्षर से परे यदि कोई अनुनासिक वर्ण हो तो प्रथम वर्ण के स्थान पर उस वर्ग का अनुनासिक वर्ण ( अं ,आँ ,ईं )हो जाता है।



  1. निम्न जातिवाचक संज्ञा कौन -सी है -









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    जो शब्द जाती या समूह का बोध कराते हैं ,उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे - नदी ,पर्वत एवं लकड़ी आदि। कैलाश ,कशी ,एवं गंगा वक्तिवाचक संज्ञा हैं।

    सही विकल्प: D

    जो शब्द जाती या समूह का बोध कराते हैं ,उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे - नदी ,पर्वत एवं लकड़ी आदि। कैलाश ,कशी ,एवं गंगा वक्तिवाचक संज्ञा हैं।


  1. निम्न में 'रूढ़ ' शब्द कोन-सा है-









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    दिए गए शब्द में 'लोटा ' रूढ़शब्द है क्योकि इसके सार्थक खंड नहीं हो सकते हैं। 'लंबोदर ' योगरूढ़ शब्द है जबकि दूधवाला एवं घुड़सवाल यौगिक शब्द हैं।

    सही विकल्प: D

    दिए गए शब्द में 'लोटा ' रूढ़शब्द है क्योकि इसके सार्थक खंड नहीं हो सकते हैं। 'लंबोदर ' योगरूढ़ शब्द है जबकि दूधवाला एवं घुड़सवाल यौगिक शब्द हैं।



  1. 'निश्चित 'शब्द क्रिया -विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आता हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    'निश्चित ' शब्द परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के अंतर्गत आता है।

    सही विकल्प: A

    'निश्चित ' शब्द परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के अंतर्गत आता है।