हिंदी व्याकरण


  1. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं लगा हैं।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लेट हैं ,वे उपसर्ग कहलाते हैं। दिए गए विकल्पों में प्रशंसा शब्द में उपसर्ग नहीं लगा हैं। अधिशासी शब्द में 'अधि ' उपसर्ग , विनाश में 'वि 'एवं प्रत्याशा में 'प्रति ' उपसर्ग लगा हैं।

    सही विकल्प: B

    जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लेट हैं ,वे उपसर्ग कहलाते हैं। दिए गए विकल्पों में प्रशंसा शब्द में उपसर्ग नहीं लगा हैं। अधिशासी शब्द में 'अधि ' उपसर्ग , विनाश में 'वि 'एवं प्रत्याशा में 'प्रति ' उपसर्ग लगा हैं।


  1. 'क्रय 'शब्द में कौन सा उपसर्ग लगाने से उसका अर्थ विपरीत हो जायेगा।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    'वि ' उपसर्ग में ' क्रय ' जोड़ने से 'विक्रय ' शब्द बनेगा जो 'क्रय ' का विपरीत शब्द हैं। क्रय का अर्थ है किसी वस्तु को खरीदना एवं किसी वस्तु के बेचने को 'विक्रय ' कहते हैं।

    सही विकल्प: D

    'वि ' उपसर्ग में ' क्रय ' जोड़ने से 'विक्रय ' शब्द बनेगा जो 'क्रय ' का विपरीत शब्द हैं। क्रय का अर्थ है किसी वस्तु को खरीदना एवं किसी वस्तु के बेचने को 'विक्रय ' कहते हैं।



  1. इनमे से क्रिया - विशेषण हैं :









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं उन्हें क्रिया विशेषण कहते हैं। वाक्य 'वह धीरे बोलता हैं। में ' बोलता है ' क्रिया है एवं 'धीरे से ' क्रिया विशेषण हैं।

    सही विकल्प: A

    जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं उन्हें क्रिया विशेषण कहते हैं। वाक्य 'वह धीरे बोलता हैं। में ' बोलता है ' क्रिया है एवं 'धीरे से ' क्रिया विशेषण हैं।


  1. मानक हिन्दी से क्या तात्पर्य हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    किसी भाषा का बोलचाल के स्तर से ऊपर उठकर मानक रूप ग्रहण कर लेना उसका मानकीकरण कहलाता हैं। मानक हिन्दी से तात्पर्य है कि साहित्यिक रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप |

    सही विकल्प: A

    किसी भाषा का बोलचाल के स्तर से ऊपर उठकर मानक रूप ग्रहण कर लेना उसका मानकीकरण कहलाता हैं। मानक हिन्दी से तात्पर्य है कि साहित्यिक रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप |



  1. पत्र में अपने बड़े भाई के लिए सम्बोधन शब्द हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    पत्र में अपने बड़े भाई के लिए सम्बोधन शब्द श्रद्धेय, आदरणीय एवं पूज्य लिखते है।

    सही विकल्प: B

    पत्र में अपने बड़े भाई के लिए सम्बोधन शब्द श्रद्धेय, आदरणीय एवं पूज्य लिखते है।