हिंदी व्याकरण
- 'अभिधेयार्थ ' शब्दों का सम्बन्ध किसे हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
वाक्य में मूल अर्थ का बोध करने वाली शब्द को अभिदा कहते है। अभिदा शक्ति से निकलने वाले अर्थ अभिधेयार्थक कहते है। इसलिए अभिधेयार्थक वाचक शब्दों का सम्बन्ध - मूलार्थ व्यंजकतासे होता है।
सही विकल्प: D
वाक्य में मूल अर्थ का बोध करने वाली शब्द को अभिदा कहते है। अभिदा शक्ति से निकलने वाले अर्थ अभिधेयार्थक कहते है। इसलिए अभिधेयार्थक वाचक शब्दों का सम्बन्ध - मूलार्थ व्यंजकतासे होता है।
- 'निश्चित 'शब्द क्रिया -विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आता हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
'निश्चित ' शब्द परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के अंतर्गत आता है।
सही विकल्प: A
'निश्चित ' शब्द परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के अंतर्गत आता है।
- कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
जहाँ पर किसी भाव ,गुण एवं दशा आदि का बोध कराने वाले शब्द हो ,वहा भाववाचक संज्ञा होती है , जैसे - धैर्य ,सौंदर्य ,चतुराई ,वीरत्व एवं ममत्व आदि |
सही विकल्प: A
जहाँ पर किसी भाव ,गुण एवं दशा आदि का बोध कराने वाले शब्द हो ,वहा भाववाचक संज्ञा होती है , जैसे - धैर्य ,सौंदर्य ,चतुराई ,वीरत्व एवं ममत्व आदि |
- किस वाक्य में 'अच्छा ' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
'यह स्थान बहुत अच्छा है। वाक्य में 'स्थान 'शब्द के लिए 'अच्छा ' शब्द विशेषण के रूप में प्रयोग हुआ है।
सही विकल्प: B
'यह स्थान बहुत अच्छा है। वाक्य में 'स्थान 'शब्द के लिए 'अच्छा ' शब्द विशेषण के रूप में प्रयोग हुआ है।
- मानक हिन्दी से क्या तात्पर्य हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
किसी भाषा का बोलचाल के स्तर से ऊपर उठकर मानक रूप ग्रहण कर लेना उसका मानकीकरण कहलाता हैं। मानक हिन्दी से तात्पर्य है कि साहित्यिक रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप |
सही विकल्प: A
किसी भाषा का बोलचाल के स्तर से ऊपर उठकर मानक रूप ग्रहण कर लेना उसका मानकीकरण कहलाता हैं। मानक हिन्दी से तात्पर्य है कि साहित्यिक रूप में हिन्दी का स्वीकार्य रूप |