हिंदी व्याकरण
- 'परिभाषा ' में कौन-सा उपसर्ग है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
'परिभाषा ' में 'परि ' उपसर्ग है।
सही विकल्प: D
'परिभाषा ' में 'परि ' उपसर्ग है।
- निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
"बृक्ष से पत्ते गिरते हैं।" इस वाक्य में से कौन-सा कारक है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
वाक्य में जिस वस्तु या स्थान से किसी व्यक्ति या वस्तु की पृथकता का बोध होता है वहा अपादान कारक होता है। अप्पादन कारक के लिए 'से ' का प्रयोग होता है।वाक्य "बृक्ष से पत्ते गिरते हैं।" में 'से ' अप्पादन कारक के लिए प्रयोग हुआ है।
सही विकल्प: A
वाक्य में जिस वस्तु या स्थान से किसी व्यक्ति या वस्तु की पृथकता का बोध होता है वहा अपादान कारक होता है। अप्पादन कारक के लिए 'से ' का प्रयोग होता है।वाक्य "बृक्ष से पत्ते गिरते हैं।" में 'से ' अप्पादन कारक के लिए प्रयोग हुआ है।
- निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बहुवाचक है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
'अनेक','प्राण ','दर्शन ','हस्ताक्षर' एवं लोग शब्द सदैव बहुवचन के लिए प्रयोग होते हैं जबकि पौधा ,लड़का एवं पुस्तक एकवचन शब्द हैं।
सही विकल्प: C
'अनेक','प्राण ','दर्शन ','हस्ताक्षर' एवं लोग शब्द सदैव बहुवचन के लिए प्रयोग होते हैं जबकि पौधा ,लड़का एवं पुस्तक एकवचन शब्द हैं।
- निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
जवान,बालक एवं मनुष्य जातिवाचक संज्ञा हैं , जबकि 'सुन्दर' भाववाचक संज्ञा है।
सही विकल्प: C
जवान,बालक एवं मनुष्य जातिवाचक संज्ञा हैं , जबकि 'सुन्दर' भाववाचक संज्ञा है।
- "लड़का दौड़ता है।" इस वाक्य में 'लड़का' किस संज्ञा का उदाहरण है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
जिन संज्ञाओं से एक जाती के आने वाले सभी व्यक्तिओ , वस्तुओ एवं स्थानों के नामो का बोध होता है ,उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - लड़का ,नदी एवं पहाड़ आदि।
सही विकल्प: B
जिन संज्ञाओं से एक जाती के आने वाले सभी व्यक्तिओ , वस्तुओ एवं स्थानों के नामो का बोध होता है ,उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - लड़का ,नदी एवं पहाड़ आदि।