मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिंदी व्याकरण » प्रश्न
  1. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
    "बृक्ष से पत्ते गिरते हैं।" इस वाक्य में से कौन-सा कारक है ?
    1. अपादान

    2. करण
    3. कर्म
    4. अधिकरण
सही विकल्प: A

वाक्य में जिस वस्तु या स्थान से किसी व्यक्ति या वस्तु की पृथकता का बोध होता है वहा अपादान कारक होता है। अप्पादन कारक के लिए 'से ' का प्रयोग होता है।वाक्य "बृक्ष से पत्ते गिरते हैं।" में 'से ' अप्पादन कारक के लिए प्रयोग हुआ है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.