हिंदी व्याकरण


  1. निम्नलिखित वर्णों में कौन -सा वर्ण मूर्द्धन्य है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    मूर्द्धन्य वर्ण में ट,ठ,ड ,ढ़,ण व्यंजन आते हैं। च,छ,ज, झ ,ञ,ई ,य,श तालव्य व्यंजन हैं।

    सही विकल्प: C

    मूर्द्धन्य वर्ण में ट,ठ,ड ,ढ़,ण व्यंजन आते हैं। च,छ,ज, झ ,ञ,ई ,य,श तालव्य व्यंजन हैं।


  1. निम्नलिखित शब्दों में बताइये किस शब्द में उपसर्ग एवं संधि दोनों हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    अभीष्ट शब्द में उपसर्ग एवं संधि दोनों हैं, अभीष्ट दीर्घ स्वर संधि है , जो अभि +इष्ट से मिलकर बनी है।

    सही विकल्प: A

    अभीष्ट शब्द में उपसर्ग एवं संधि दोनों हैं, अभीष्ट दीर्घ स्वर संधि है , जो अभि +इष्ट से मिलकर बनी है।



  1. निम्नलिखित वाक्य में अव्यय हैं -
    ओह (अ) / कितना (ब ) / बुखार (स) / मेरे नन्हे को। (द)










  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    'ओह कितना बुखार है मेरे नन्हे को 'वाक्य में 'ओह ' शब्द विस्मयादिबोधक अव्यय है।

    सही विकल्प: A

    'ओह कितना बुखार है मेरे नन्हे को 'वाक्य में 'ओह ' शब्द विस्मयादिबोधक अव्यय है।


  1. व्यंजनों में बताइये कि कौन-सा वर्ण महाप्राण है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    वायु या प्राणत्व के आधार पर व्यंजन दो प्रकार के होते हैं -अल्पप्राण महाप्राण। जिन व्यंजनों के उच्चारण में मुख से ज्यादा वायु निकले उन्हें महाप्राण व्यंजन कहते हैं। जैसे - ख,घ ,ज,झ,ठ ,थ,ध,फ,भ आदि।

    सही विकल्प: B

    वायु या प्राणत्व के आधार पर व्यंजन दो प्रकार के होते हैं -अल्पप्राण महाप्राण। जिन व्यंजनों के उच्चारण में मुख से ज्यादा वायु निकले उन्हें महाप्राण व्यंजन कहते हैं। जैसे - ख,घ ,ज,झ,ठ ,थ,ध,फ,भ आदि।



  1. निम्न में विस्मयबोधक शब्द कौन -सा है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    विस्मयबोधक शब्द अव्यव के 4 भेदों में से एक है। जिन अव्यवो से हर्ष , शोक ,घृणा आदि भाव प्रकट होते हैं,उन्हें विस्मयबोधक शब्द कहते हैं, जैसे - हाय !,अरे !,हे ! आदि

    सही विकल्प: B

    विस्मयबोधक शब्द अव्यव के 4 भेदों में से एक है। जिन अव्यवो से हर्ष , शोक ,घृणा आदि भाव प्रकट होते हैं,उन्हें विस्मयबोधक शब्द कहते हैं, जैसे - हाय !,अरे !,हे ! आदि