-
किसी वर्ग के प्रथम अक्षर से परे यदि कोई अनुनासिक वर्ण हो तो प्रथम वर्ण के स्थान पर उसका वर्ग का कौन -सा वर्ण हो जाता है ?
-
- निरनुनासिक
- अनुनासिक
- संयुक्तक्षत
- ईषत् विवृत
सही विकल्प: B
जिन स्वरों के उच्चारण में नाक से हवा निकलती है। निरनुनासिक स्वर वे होते हैं जिनके उच्चारण में मुँह से हवा निकलती है , जैसे -अ ,आ ,इ। किसी वर्ग के प्रथम अक्षर से परे यदि कोई अनुनासिक वर्ण हो तो प्रथम वर्ण के स्थान पर उस वर्ग का अनुनासिक वर्ण ( अं ,आँ ,ईं )हो जाता है।