वाक्य प्रकार


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :

  1. चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।' प्रथम पद आश्रित उपवाक्य एवं द्वितीय पद प्रधान वाक्य है। अतः यह 'मिश्र वाक्य' है।


  1. भारत के पूर्वोत्तर में अनेक जनजातियों के लोग रहते हैं।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    'भारत के पूर्वोत्तर में अनेक जनजातियों के लोग रहते हैं।' वाक्य 'सरल वाक्य' है।



  1. उसने कठिन परिश्रम किया , परन्तु अच्छे अंक न पा सका।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'उसने कठिन परिश्रम किया , परन्तु अच्छे अंक न पा सका।' वाक्य में 'किन्तु' समुच्चयबोधक अव्यय के कारण 'संयुक्त वाक्य' है।


  1. वह जये चाहे न जाये , मुझे जाना है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'वह जये चाहे न जाये , मुझे जाना है।' इस वाक्य में प्रथम पद उपवाक्य एवं द्वितीय पद 'मुख्य वाक्य' होने के कारण 'मिश्र वाक्य' है।



  1. मैंने उसकी कोई सहायता नहीं की।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'मैंने उसकी कोई सहायता नहीं की।' जिन वाक्यों से 'कार्य न होने' का भाव प्रकट हो , वे 'निषेधवाचक वाक्य' कहलाते हैं।