वाक्य प्रकार
- निम्नांकित वाक्यों में मिश्र वाक्य कौन-से हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
जिन वाक्यों में एक मुख्य वाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं , जैसे - प्रधानाचार्य का कहना है की परिश्रमी सदैव सफल रहते हैं।
सही विकल्प: C
जिन वाक्यों में एक मुख्य वाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्र वाक्य कहते हैं , जैसे - प्रधानाचार्य का कहना है की परिश्रमी सदैव सफल रहते हैं।
- जिन वाक्यों में सामान्य रूप से किसी कार्य के होने या करने का बोध होता है , उसे क्या कहते हैं ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
जिन वाक्यों में सामान्य रूप से किसी कार्य के होने या करने का बोध होता है ,उन्हें विधानार्थक वाक्य कहते हैं।
सही विकल्प: B
जिन वाक्यों में सामान्य रूप से किसी कार्य के होने या करने का बोध होता है ,उन्हें विधानार्थक वाक्य कहते हैं।
- क्रिया के जिस रूप में जब न तो कर्ता की प्रधानता हो और न कर्म की ,तो वहाँ पर कौन-सा वाच्य होता है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
वाच्य तीन प्रकार के होते हैं - (1) कर्मवाच्य (2) कर्तृवाच्य (3) भाववाच्य।
क्रिया के जिस रूप में जब न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की ,तो यह भाववाच्य होगा।सही विकल्प: C
वाच्य तीन प्रकार के होते हैं - (1) कर्मवाच्य (2) कर्तृवाच्य (3) भाववाच्य।
क्रिया के जिस रूप में जब न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की ,तो यह भाववाच्य होगा।
- निम्नलिखित किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
'देखा' एक भाव होता है ,अतः वाक्य ,'लड़कियों ने माँ को देखा' में भाववाच्य है।
सही विकल्प: A
'देखा' एक भाव होता है ,अतः वाक्य ,'लड़कियों ने माँ को देखा' में भाववाच्य है।
Direction: विश्लेषण कीजिये :
- 'झूठ मत बोलो 'यह किस प्रकार का वाक्य है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'झूठ मत बोलो ' वाक्य निषेधवाचक है। जिन वाक्यों में कार्य न होने का भाव प्रकट होता है ,निषेधवाचक वाक्य कहते हैं। जिन वाक्यों से किसी प्रश्न पूछने का ज्ञान होता है ,उन्हें प्रश्नवाचक कहते हैं ,इसमें क्यों,कहा,क्या एवं कब आदि शब्द आते हैं।