मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न
  1. क्रिया के जिस रूप में जब न तो कर्ता की प्रधानता हो और न कर्म की ,तो वहाँ पर कौन-सा वाच्य होता है ?
    1. कर्मवाच्य
    2. कर्तृवाच्य
    3. भाववाच्य
    4. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: C

वाच्य तीन प्रकार के होते हैं - (1) कर्मवाच्य (2) कर्तृवाच्य (3) भाववाच्य।
क्रिया के जिस रूप में जब न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की ,तो यह भाववाच्य होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.