वाक्य प्रकार
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :
- मैं किसी का बुरा क्यों चहुँ।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'मैं किसी का बुरा क्यों चहुँ।। जिन वाक्यों से 'क्या,क्यों,कब,कहाँ एवं कैसे ' आदि का बोध हो, उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं।
- रमेश के आते ही उसका भाई चला गया।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
'रमेश के आते ही उसका भाई चला गया।' वाक्य 'सरल वाक्य' है।
- उस भाई के प्रति कृतज्ञ रहो जिसने अपना पेट काटकर तुम्हे पढ़ाया लिखाया।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'उस भाई के प्रति कृतज्ञ रहो जिसने अपना पेट काटकर तुम्हे पढ़ाया लिखाया।' जिस वाक्य में आज्ञा,आदेश देने का बोध हो , वे आज्ञावाचक वाक्य होते हैं।
- मैंने उसकी कोई सहायता नहीं की।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'मैंने उसकी कोई सहायता नहीं की।' जिन वाक्यों से 'कार्य न होने' का भाव प्रकट हो , वे 'निषेधवाचक वाक्य' कहलाते हैं।
- या तो तुम सुधर जाओ या विद्यालय से निकले जाने के लिए तैयार रहो।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'या तो तुम सुधर जाओ या विद्यालय से निकले जाने के लिए तैयार रहो।' वाक्य में 'या' समुच्चयबोधक अव्यय के कारण 'संयुक्त वाक्य' है।