वाक्य प्रकार


Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :

  1. मेरा विश्वास है कि इस योजना से हमारे देश की आर्थिक उन्नति होगी।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    'मेरा विश्वास है कि इस योजना से हमारे देश की आर्थिक उन्नति होगी।' इस पद में दो उपवाक्य एवं एक प्रधान वाक्य है। अतः 'मिश्र वाक्य' है।


  1. मेरे पास एक क्रिकेट का बल्ला है और उसके पास क्रिकेट की गेंद है।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'मेरे पास एक क्रिकेट का बल्ला है और उसके पास क्रिकेट की गेंद है।' वाक्य में 'और' समुच्चयबोधक अव्यय के कारण 'संयुक्त वाक्य है।



  1. क्या उसे मालूम है कि कल तुम मेरे घर आ रहे हो।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    'क्या उसे मालूम है कि कल तुम मेरे घर आ रहे हो।' यहाँ प्रथम पद उपवाक्य एवं द्वितीय पद प्रधानवाक्य है। अतः 'मिश्र वाक्य' है।


  1. मान न मान , मैं तेरा मेहमान।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    'मान न मान , मैं तेरा मेहमान।' वाक्य 'संयुक्त वाक्य' है।



  1. हवा के तीब्र झोंके सब उड़ा ले गए।










  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    'हवा के तीब्र झोंके सब उड़ा ले गए।' वाक्य 'सरल वाक्य' है।