वाक्य प्रकार
Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :
- चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।' प्रथम पद आश्रित उपवाक्य एवं द्वितीय पद प्रधान वाक्य है। अतः यह 'मिश्र वाक्य' है।
- सन् 1965 के युद्ध में पाकिस्तान सेना को भारतीय सेना के सामने मुँह की कहानी पड़ी।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'सन् 1965 के युद्ध में पाकिस्तान सेना को भारतीय सेना के सामने मुँह की कहानी पड़ी।' वाक्य 'सरल वाक्य' है।
- कल की चिंता वो करे जो बेरोजगार है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: A
'कल की चिंता वो करे जो बेरोजगार है।' वाक्य 'मिश्र वाक्य' है।
- आरक्षण से पूरा समाज टुकड़ो में बँट गया है और जातीय विद्वेष की ज्वाला से जैसे पूरा समाज जल रहा है।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
'आरक्षण से पूरा समाज टुकड़ो में बँट गया है और जातीय विद्वेष की ज्वाला से जैसे पूरा समाज जल रहा है।' वाक्य में 'और' समुच्चयबोधक अव्यय के कारण यह 'संयुक्त वाक्य' है।
- मन चंगा तो कठौती में गंगा।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
'मन चंगा तो कठौती में गंगा।' पद में प्रथम पद प्रधान एवं द्वितीय पद उपवाक्य है। अतः यह मिश्र वाक्य है।