मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :

  1. चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।
    1. सरल वाक्य
    2. मिश्र वाक्य
    3. संयुक्त वाक्य
    4. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: B

'चाहे रात बीत जाए , मुझे यह कार्य पूरा करना है।' प्रथम पद आश्रित उपवाक्य एवं द्वितीय पद प्रधान वाक्य है। अतः यह 'मिश्र वाक्य' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.