मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण एवं दशमलव भिन्न » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

Direction: दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिन्ह ( ? ) के स्थान पर क्या आएगा ?

  1. एक भिन्न के अंश व हर दोनों में 2 जोड़ने से 9/11 बन जाती है । यदि अंश व हर दोनों में 3 जोड़े जाएं , तो वह 5/6 बन जाती है । भिन्न क्या है ?
    1. 7/9
    2. 3/7
    3. 5/9
    4. 7/10
सही विकल्प: A

माना भिन्न = x/y
तब पहली स्थिति में , x + 2/y + 2 = 9/11
⇒ 11x - 9y = 18 - 22 = - 4 ........(1)
तब दूसरी स्थिति में , x + 3/y + 3 = 5/6
⇒ 6x - 5y = 15 - 18 = -3 .........(2)
समी. (1) व (2) को हल करने पर , x = 7 , y = 9
∴ अभीष्ट भिन्न = 7/9

वैकल्पिक विधि
मूल भिन्न = 7/9
अंश व हर दोनों में 2 जोड़ने पर , भिन्न = 9/11
अंश व हर दोनों में 3 जोड़ने पर , भिन्न = 10/12 = 5/6
अतः अभीष्ट भिन्न 7/9 होगी |



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.