मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » चक्रवृद्धि ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. 5% ब्याज की चक्रवृद्धि दर पर 2 वर्ष की अवधि में रु 6300 की राशि कितनी हो जाएगी ?( निकट पूर्णांक तक पूर्णांकित )
    1. रु 6946
    2. रु 6876
    3. रु 6521
    4. रु 6790
    5. रु 6492
सही विकल्प: A

यहाँ , P = रु 6300 , R = 5% , n = 2 वर्ष
∴ मिश्रधन A = P [ 1 + R/100 ]n ( फार्मूला से )
= 6300 [ 1 + 5/100 ]2
= 6300 x [ 21/20 ]2
= 6300 x ( 21/20 ) x ( 21/20 )
= 6300 x 441/400 = 6945.75 = रु 6946( लगभग )
अतः मिश्रधन A = रु 6946 ( लगभग ) होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.