- 
					 एक आदमी किसी बैंक में 10% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से रु 12000 सावधि निक्षेप में जमा करता है। परन्तु किसी कारण से उसे सम्पूर्ण राशि 3 वर्ष के बाद वापस लेनी पड़ती है , जिसके लिए बैंक ने उसे ब्याज की दर कम कर दी। यदि उसे उससे रु 3320 कम मिले होते , तो बैंक द्वारा दी गई ब्याज की दर है
- 
                        - 78/9 %
- 87/9 %
- 75/9 %
- 74/9 %
 
सही विकल्प: D
माना बैंक द्वारा दी गई ब्याज की दर = R%
प्रश्नानुसार ,  [ 12000 x 5 x 10 ]/100 - [ 12000 x  3 x R ]/100 = 3320
 ⇒    6000 - 360R = 3320
 ⇒   6000 - 3320 = 360R    ⇒ R = 2680/360 = 74/9 %
अतः  बैंक द्वारा दी गई ब्याज की दर = 74/9 % होगी  । 
 
	