मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. जब किसी धन को चार वर्ष के लिए 18% की वार्षिक ब्याज की दर से निवेश किया जाता है तो उस पर अर्जित ब्याज , उतने ही धन पर दो वर्ष के लिए 22% वार्षिक की दर से निवेश किए गए धन पर अर्जित ब्याज से रु 427 अधिक है। यदि उसी धन को 4 वर्ष के लिए 18% वार्षिक की दर से निवेश किया जाए , तो प्राप्त कुल धन क्या होगा ?
    1. रु 2130
    2. रु 2623
    3. रु 1096
    4. रु 1854
    5. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: B

माना निवेशित की गई राशि P है। तब प्रश्नानुसार ,
[ P x 18 x 4 ]/100 - [ P x 22 x 2 ]/100 = 427
⇒ ( 72P/100 ) - ( 44P/100 ) = 427
⇒ 28P/100 = 427 ⇒ P = 427 x 100/28
⇒ P = रु 1525
अतः 4 वर्ष में 18% वार्षिक की दर से प्राप्त कुल धनराशि = P + PRT/100
= 1525 + [ ( 1525 x 18 x 4 )/100 ] = 1525 + 1098 = रु 2623
अतः प्राप्त कुल धन = रु 2623 होगा ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.