मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » साधारण ब्याज » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. जब रु P को , पांच वर्ष के लिए 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से किसी योजना में निवेशित किया जाता है , तो अर्जित ब्याज , उसी धन ( रु P )को किसी अन्य योजना में दो वर्ष के लिए 8% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से निवेशित करने पर प्राप्त ब्याज से रु 1100 अधिक है। P का मान क्या है ?
    1. रु 2500
    2. रु 2000
    3. रु 4000
    4. रु 3500
    5. रु 3000
सही विकल्प: A

प्रश्नानुसार , [ P x 12 x 5 ]/100 - [ P x 8 x 2 ]/100 = 1100
⇒ ( 60P/100 ) - ( 16P/100 ) = 1100
⇒ 44P/100 = 1100 ⇒ P = 1100 x 100/44
⇒ P = रु 2500
अतः P का मान = रु 2500 होगा ।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.