मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » बट्टा » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. एक विक्रेता रु 950 अंकित मूल्य का एक पुराना कूलर खरीदता है और उसे उत्तरोत्तर 20% और 10% की छूट मिलती है। वह उसे पेण्ट कराने पर 66 रु खर्चा करता है ! वह कूलर को 25% लाभ पर बेचता है। उसका विक्रय मूल्य बताएं
    1. रु 937.50
    2. रु 935
    3. रु 940
    4. रु 936.50
सही विकल्प: A

विक्रेता द्वारा कूलर के लिए दिया गया मूल्य = 950 x { ( 100 - 20 )/100 } x { ( 100 - 10 )/100 }
= 950 x ( 80/100 ) x ( 90/100 )
= 950 x ( 4/5 ) x ( 9/10 )
= 19 x 36 = रु 684
कुल क्रय मूल्य = 684 + 66 = रु 750
25% लाभ पर बेचने पर विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य का 125%
= 750 x 125/100
= 750 x 5/4 = रु 937.50
अतः 25% लाभ पर बेचने पर विक्रय मूल्य = रु 937.50 होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.