-
एक विक्रेता अपने माल पर लागत मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है , लेकिन अपने ग्राहकों को 10% की छूट भी देता है। ब्लैकबोर्ड का लागत मूल्य क्या होगा जिसे रु 216 में बेचा गया हो ?
-
- रु 200
- रु 108
- रु 196
- रु 180
सही विकल्प: A
माना ब्लैकबोर्ड का लागत मूल्य CP = रु Q
वस्तु का विक्रय मूल्य SP = रु 216
वस्तु का अंकित मूल्य = Q का 120% = Q × 120/100 = रु 6Q/5
छूट के बाद , वस्तु का विक्रय मूल्य = ( 6Q/5 ) - ( 6Q/5 ) x 10/100
⇒ 216 = ( 6Q/5 ) - ( 3Q/25 )
⇒ 216 = ( 30Q - 3Q )/25
⇒ 27Q/25 = 216
⇒ Q = 216 x 25/27 = 8 x 25 = रु 200
अतः ब्लैकबोर्ड का लागत मूल्य CP = रु 200 होगा ।