मुख्य पृष्ठ » प्रतियोगी गणित » प्रतिशत » प्रश्न

प्रतियोगी गणित

  1. किसी परीक्षा में राजेश ने 112 अंक प्राप्त किए , जो कि उत्तीर्ण अंकों से 32 अधिक हैं। सोनल ने 75% अंक प्राप्त किए , जो कि उत्तीर्ण अंकों से 70 अधिक हैं। परीक्षा के न्यूनतम उत्तीर्ण अंक कितने प्रतिशत है ?
    1. 35%
    2. 45%
    3. 40%
    4. 30%
    5. 42%
सही विकल्प: C

परीक्षा के उत्तीर्ण अंक = 112 - 32 = 80
अब , माना कुल अंक = A
∴ A का 75% = 80 + 70
⇒ A × 3/4 = 150 ( × 75% = 3/4 )
⇒ A = 50 × 4 = 200
∴ उत्तीर्ण अंक प्रतिशत = [ 80/200 ] x 100 % = 40%
अतः परीक्षा के न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40% प्रतिशत है |



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.