-
एक व्यक्ति के वेतन में मूल वेतन की 10% वृद्धि कर दी गई , लेकिन वेतन वृद्धि के बाद भी उसे वेतन की उतनी ही राशि प्राप्त हुई। उसे अपने वेतन की कितनी प्रतिशत राशि प्राप्त नहीं हुई ?
-
- 11 %
- 10 %
- 100/11 %
- 90/11 %
सही विकल्प: C
माना व्यक्ति का मूल वेतन = रु M
तब , वृद्धि के बाद वेतन = 110M/100 = रु 11M/10
वेतन वृद्धि के बाद भी उसे समान वेतन ही प्राप्त हआ ।
∴ उसके द्वारा प्राप्त नहीं किया गया धन = ( 11M/10 ) - M = रु M/10
अतः प्रतिशत राशि = [ ( M/10 )/( 11M/10 ) ] x 100 % = ( 1/11 ) x 100 = ( 100/11 ) %